onev444.com

Free Fire मे मिल रहा है RARE EMOTE – Flower of Love जानिए कैसे मिलेगा –

EMOTE

"Flowers of love " Rare emote क्या है -

“Flowers of love” एक ऐसा ही emote है जिसमें आपका कोई भी charactor दिल से भरा गुलाब का फूल हवा में purpose करता हुआ उछलता है । यह emote काफी समय पहले lounch हुआ था । अब fans की dimand पर 2025 में फिर से लौटा है । आज 14 जुलाई है जब यह blog मैं लिख रहा हूं इस blog में मैं आपको इस emote के साथ कुछ और emote को भी कैसे पाए उसके बारे में बताऊंगा ।

Table of Contents

"Flowers of love " Rare emote कैसे मिलेगा -

इस emote को पाने के लिए आपको Free Fire Max game को खोलना है । उसमें luck royal में जाना है फिर luck royal से ही emote royal में जाना है । सबसे जरूरी बात आपको Dimond top-up करना होगा अगर आपके पास Dimond नहीं है तो। इस emote को पाने के लिए आपको बहुत ज्यादा Dimond की आवश्यकता होगा लगभग 1000 से 10000 के बीच ।

"Flowers of love" rare emote को पाने के लिये कितना Dimond लगेगा।

“Flowers of love” rare emote को पाने के लिए बहुत ज्यादा Dimond की आवश्यकता होगा। यह तो मैं बता नहीं सकता कि कितने Dimond में आपको मिल ही जाएगा लेकिन कितना Dimond लग सकता है वह बता सकता हूं। कितना Dimond में मिल सकता है यह आपके luck के ऊपर निर्भर करता है। Garena Free Fire का कहना है कि यह आपको 50 spin के अंदर Grand prize मिल जाएगा।

इसमें आपको first spin पर 80% की छूट दिया गया है । इसमें आपको 4 Grand Prize दिया है । उसके साथ other prize भी दिया गया है जैसे- Granad, gun skin create, Bounty token, secret clue, airdrop aid और Bonfire और भी बहुत सारी चीज जो आपको spin करने पर दोबारा मिलेगा । लेकिन grand prize में जो आपको मिल गया वह दोबारा नहीं मिलेगा ताकि ज्यादा Dimond खर्च ना हो।

"Flowers of Love" emote को पाने के लिए कैसे spin करें

  • सबसे पहले आपको Dimond top-up कर लेना है ।
  • इसमें आपको 1000 से 5000 Dimond तक खर्च होगा क्योंकि 1 spin में आपको 20 Dimond लगेगा और 10+1 spin के लिए 200 diamond first spin में आपको 80% का off 📴 देखने को मिलेगा 1 spin में आपको 4 💎 और 10+1spin में आपको 40💎 लगेगा ।
  • उसके बाद आपको Noob character ले लेना है क्योंकि इससे emote पाने की possibility बढ़ता है ।
  • उसके बाद आपको remote royal में जाकर 10+1 spin करना है और बीच-बीच में 1 spin करना है ताकि emote जल्दी मिल सके 50 spin के अंदर आपको grand prize मिल जाएगा यह आपके luck के ऊपर निर्भर करता है।

"Flowers of Love" के अलावा और कौन-कौन से grand prize हैं ,कैसा दिखाई देता है -

  1. Raining coins remote :- इस emote में सूअर वाले 🐷 piggy bank में gold 🪙 coin को उछालते हुए नाचते हुए character को दिखाया गया है।

  2. Flowers of Love :- इस emote में purpose या दिल की बात को दिखाने के लिए गुलाब फूल से purpose करते दिखाया गया है।

  3. Soul shaking :- इस emote में dance करते दिखाया गया है।

  4. Shake with me :- इस emote में dance करते गोल घूमते दिखाया गया है।

"Flowers of love " emote पहले कब आया था और अब कब आया है -

” flowers of love” emote ko pahli baar valentine’s special event (2021) में देखा गया था । तब ये बहुत limited time ke लिए था और उस समय कुछ lucky player के पास ही था । 2023 और 2024 में इस emote को लोगो ने बहुत ज्यादा पसन्द किया । Social media में भी कॉफी मशहूर हुआ । इसी के चलते आज 13 july 2025 ko Garena Free Fire ने emote royal में दोबारा इस emote को रिलीज करना पड़ा या किया है ।

Emote royal के कुछ Rules और Detail -

  1. इसे पाने के लिए डायमंड से ही स्पिन करना है ना की टोकन से।

  2. आप 50 spin या 50 spin के अंदर एक ही Grand prize आपको मिल सकता है।

  3. आपको जो grand prize मिल गया वह दोबारा नहीं मिलेगा एक बार जो grand prize मिल गया वह prize pool से remove हो जाएगा और आप दूसरा grand prize जीत सकेंगे अगले 50 स्पिन में या उससे पहले।

Detail- 1. Garena free fire guaranty देता है कि 50 spin तक आपको grand prize मिल ही जाएगा।
            2.इसमें आपको 4 emote ही Grand Prize है।

Also Read :