CHARECTER ADJUSTMENT में बदलाव
जैसा कि आपको पता है इस बार garena free fire ने कुछ game में update किया है। जिसमे CHARACTER ADJUSTMENT भी शामिल है। इसी में से आज मैं बताने वाला हूं कुछ update के बारे में – free fire में characters में कुछ बदलाव किया है जिसमें से 8 characters को Buff किया है और 2 characters को Nerf मतलब down किया है।
BUFF – वह Characters जिनके उसे अब आप और आसानी के लिए कर सकते हो।
NERF – वह Characters जिनके skill को और भी down किया है।
Table of Contents
8 CHARECTERS BUFF -
1. Chrono : यह Character, shield प्रदान करता है। इस shield को 800 damage में तोड़ दिया जाता था लेकिन अब 1000 Damage में टूटेगा और यह shield पहले 8 सेकंड तक रहता था लेकिन character adjustment के बाद 10 सेकंड तक रहेगा । इस Character को Cooldown होने में पहले ज्यादा समय 75 सेकंड से 60 सेकंड हो गया है।
2. Orion :- यह character अपने आसपास के enemy की health को कम करता है जब यह active होता है तो इसके movement speed कम था लेकिन उसे बढ़ाकर – 10% से -5% कर दिया गया है।
3. Kassie :- इस character का skill है कि आप अपनी teamate के साथ Bounding करके उसके health को बढ़ा सकते हो। इसमें Free Fire ने बहुत बदलाव किया जहां यह charecter पहले 30 मीटर तक ही bounding range था उसको बढ़कर 50 मीटर किया है । और यह bounding पहले 50 मीटर में ब्रेक होता था वह आप 70 मीटर में bond break होगा। इसका action time 0.2 सेकंड से 0.1 सेकंड Manual restore Health करेगा।
4. Skyler :- इस character की skill है कि इसकी help से आप ग्लो wall को तोड़ सकते हो । इसमें पहले glow wall को तोड़ने में टाइम लगता था उसको कम किया है 0.5 सेकंड से 0.1 सेकंड में ही damage देना चालू करता है।
5. Clue :- इस character की खास बात यह है कि जब यह character active होता है तो आसपास के enemy को map में दिखता है पहले से इसका movement speed 10% बढ़ा दिया गया है।
6. Santino :- इस character का skill है कि आप इसमें आप एक जगह से दूसरे जगह जा सकते हो और फिर वापस उसी जगह आ सकते हो पहले यह 60 मीटर तक ही जाता था लेकिन अब 90 मीटर तक जाएगा।
7. Dimitri :- यह character में मै अक्सर खेलता हूं इसकी खास बात यह है कि इससे आप down होने के बाद फिर से reviewe हो जाते हो आप अपने teammate को भी reviewe दे सकते हो पहले यह 3.5 मीटर के radius को 4.0 मीटर के radius में बढ़ा दिया है।
9. Homer :- इस character को बताया गया है यह character , explosion को 5 मीटर तक फैलाता था जैसे कि granade का लेकिन आप 5.5 मीटर किया है।
2 CHARECTERS NERF -
1. Tatsuya :- यह character आपको 3 बार speed increase करने का option देता है इसके time को और भी ज्यादा बढ़ाया गया है पहले 60 सेकंड में cool down होता था वह अब 120 सेकंड में होगा । दो charge को एक charge के लिए 60 सेकंड का टाइम लगेगा दूसरे charge के लिए 120 सेकंड का टाइम लगेगा और enemy को knocking करते हैं तो cool down reset हो जाएगा।
2. Wukong :- इस character का skill है कि आप झाड़ी में बदल सकते हो लेकिन इसमें Damage कम लगता है और Damage पड़ने पर ही character दिखाई देता है यह character 90 सेकंड में cool down होता था वह 120 सेकंड में होगा । Movement speed को भी कम किया गया है 0% से – 10% और यह character 15 सेकंड से कम होकर 10 सेकंड तक ही active रहेगा।
Also Read :
-
Opps, No posts were found.



