Skywing क्या है -
Skywing एक खास glider है जो free fire मे plane या train से ऊपर से नीचे उतरते समय stailish entry देता है ।
यह एक ऐसा skywing है जिसमे एक ही skywing पर पूरी Team (squad) एक साथ ride कर सकता है । skywing बहुत सारे skin और design के साथ आता है । यह normal पराशूट से तेज और ज्यादा smooth होता है । इसका animation अलग ही look के साथ आता है ।
Table of Contents
Multyplayer skywing क्या है -
जैसा कि free fire gamer को पता है कि हर कोई plane से landing करता है और अभी event चल रहा है उसमें train से उतरते हैं । लेकिन free fire max India में अभी luck royal में multiplayer skywing आया है जिसमें आप अपने group के साथ नीचे उतर सकते हैं इसमें ऊपर से पैसे बरसते हुए दिखाया गया है यह एक car है जिसमें आपके squad के सभी लोग बैठे होते हैं।
Skywing कैसे मिलता है -
यह आपको किसी special event के दौरान Free Fire मे कुछ ही time के लिए देखने को मिलेगा । कभी-कभी Top-up event मे भी free skywing दिया जाता है । अक्सर यह luck Royal/faded wheel मे कुछ खास skin spin करने पर ही मिलते हैं ।
Multiplayer skywing को पाने में कितना खर्चा लगेगा।
इसको पाने के लिए आपको अपना जेब खाली करना पड़ेगा मतलब आपको कम से कम 2000 से 3000 Dimond spin करना पड़ सकता है यह आपके luck के ऊपर निर्भर करता है क्या पता यह आपको 1 या 2 spin में ही मिल सके लेकिन ज्यादातर ये आपको पूरा Dimond spin करने पर ही मिलेगा इसमें आपको discount भी देखने को मिल सकता है। यह event के last time में देखने को मिलेगा।
यह event 14 जुलाई को खत्म हो जाएगा तो game में जाइए और spin कीजिए क्या पता आपको मिल जाए।
Multiplayer skywing को पाने के लिए कैसे spin करे -
सबसे पहले आपको free fire max game open करना है ।
उसके बाद आपको Luck Royal मे faded wheel मे जाना है ।
- सबसे पहले आपको noob character ले लेना है।
- उसके बाद आपको luck royal में जाना है और आपको 2 reward को remove करने का option मिलेगा चिंता मत कीजिए आपको skywing को remove करने का option नहीं है बड़ा reward वही है।
- आपको जो नहीं लेना है उसे select करना है 10 reward में जो भी रहेगा उसमें 2 reward को घटाने के बाद 8 reward मिलेगा 2 dimond से शुरू होकर आगे बढ़ेगा।
- आपको skywing पर click करके आगे बढ़ना है क्या पता आपको ये skywing एक ही बार में मिल जाए।
Skywing faded wheel के rules और Detail -
1. spin करने से पहले आपको 2 prize pool reward को remove करना है उसके बाद spin करना है।
2. एक बार जो prize pool आपको मिल गया वह हट जाएगा ताकि और डायमंड ना लगे।
3. हर स्पिन में पहले से ज्यादा Dimond डायमंड लगेगा।
4. Grand prize आपको 8 स्पिन में मिल ही जाएगा हो सके उससे पहले भी मिल जाए।
PRICE DETAIL – इसमें आपको कितना डायमंड लगेगा वह बताया गया है –
Original price – 9/19/39/69/99/149/199/499
Discount prize – 2/4/39/69/99/149/199/499
Skywing कैसा दिखाई देता है -
Multiplyar skywing – loded ride को 1 million लोगों ने like किया है। यह skywing golden color का दिखाई देता है इसमें special color switching effect दिखाई देता है। black and golden के साथ white and golden आगे दोनों Headlight में criminal bundle का सर दिखाई दे रहा है। एक बंदा bonut पर बैठा हुआ है और एक बंदा पीछे डिक्की से पैसे उछाल रहा है, दो बंदे बीच में है।
Also Read :
-
Opps, No posts were found.



